Rajasthan Tarbandi Yojana | राजस्थान तारबंदी योजना
प्रिय पाठको /साथियो आज इस ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे कि Rajasthan Tarbandi Yojana क्या है | यह जाकर किसान भाइयो को बहुत ख़ुशी होगी कि तारबंदी योजना काया है,उसके फायदे काया है | और उनकी पात्रता काया है | Rajasthan Tarbandi Yojana ये भी पढ़े :- Palanhar Yojana
Rajasthan Tarbandi Yojana | राजस्थान तारबंदी योजना
Rajasthan Tarbandi Yojana के अंतर्गत राजस्थान राज्य के किसान भाइयो को वित्तीय सहायता देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा शरुआत की गयी है जो कि Rajasthan Tarbandi Yojana के अंतर्गत किसान अपने खेत पर तारबंदी करवाना चाहता है | उसे राजस्थान सरकार के द्वारा अपने खेत पर तारबंदी करने के लिए वित्तीय सहायत दी जाती है |
इस योजना में तारबंदी करवाने पर किसान को कुल खर्च का 50% सरकार द्वारा दिया जायेगा और बाकि का 50 % किसान को देना होगा |और इस योजना का लाभ राज्य के लघु एवं सीमांत किसानो को दिया जायेगा एवं 400 मीटर लम्बी तारबंदी बनाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी |
इस योजना के लिए सरकार द्वारा 3 लाख 86 हजार रुपये तक सरकार द्वारा दिया जायेगा | और इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार राज्य के किसानो के लिए 8 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने ला लक्ष्य रखा है |
Rajasthan Tarbandi Yojana का उद्देश्य :-
जैसा कि हम जानते है कि हम किसानो कि फसलों को आवारा पशुओ के द्वारा नुकसान पहुँचाया जाता है जिससे हम किसानो कि फसल ख़राब होने पर बहुत नुकसान होता है | इसी कारण से जयादातर किसान भाई अपने खेतो पर तार बंदी करवाते है , जिससे आवारा पशुओ द्वारा अपने खेतो खड़ी फसलों में जाकर नुकसान नहीं पहुंचा सके |
लेकिन सभी केपैसो के आभाव में या आपसे की कमी होने पर अपने खेतो में तार बंदी नहीं करावा चकते है ऐसी कारण से राजस्थान सरकार ने Rajasthan Tarbandi Yojana कि शरुआत वर्ष 2022 में कि है | एवं इस योजना के तहत राज्य के किसान भाइयो को अपने खेतो में तारबंदी करवाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा कोसं भाइयो को वित्तीय सहायता दी जाती है |और सभी किसान भाई अपने खेतो में कांटेदार तारबंदी करवाकर आवारा पशुओ से अपने खेतो में खड़ी फसल के निकासन से बसा सकते है |
Rajasthan Tarbandi Yojana कि हाईलाइट :-
योजना का नाम | राजस्थान तारबंदी योजना |
शरू कि गयी | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राजस्थान के किसान भाई |
उद्देश्य | राजस्थान के किसान भाइयो को वित्तीय सहायता प्रदान करना |
वेबसाईड | https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान तारबंदी योजना कि पात्रता | Rajasthan Tarbandi Yojana Patrata
- इस योजना का लाभ सभी श्रेणी के किसानो को दिया जायेगा |
- व्यक्तिगत आवेदन में न्यूनतम 1.5 हेक्टर भूमि एक ही स्थान पर होना आवश्यक है |
- एक किसान समूह में न्यूनतम 2 किसान व 1.5 हेक्टर जमीन होना आवश्यक हो समूह कि भूमि कि सीमाएं निर्धारित पेरीफेरी में हो |
- प्रति किसान 400 रनिंग मीटर कि सिमा तक अनुदान देय होगा ( 400 रनिंग मीटर से कम होने पर प्रोरेटा बेसिस पर अनुदान देय होगा ) एवं खेत कि पेरीफेरी कि लम्बाई 400 मीटर से अधिक होने पर शेष दुरी में किसान द्वारा स्वयं के स्तर पर तारबंदी कि जाएगी तथा आवश्यक क्षेत्र में सम्पूर्ण रूप से तारबंदी किया जाना सुनिश्चित करने के उपरांत ही अनुदान राशि किसान को उयलब्ध कराई जाएगी |
राजस्थान तारबंदी योजना का अनुदान | Rajasthan Tarbandi Yojana Anudan
राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन के तहत मुख्यमंत्री किसान साथी योजना / राज्य योजना / इन.एम.ओ.तिलहन योजना अन्तर्गत अनुदान देय होगा |
लघु एवं सीमान्त किसान | Laghu And Simant Kisan
लागत का 60 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशी रुपये 48000 प्रतिशत जो भी कम हो | ( अतिरिक्त 10 प्रतिशत अधिकतम राशी रुपये 48000 प्रतिशत जो भी कम हो , राज्य योजना / मुखयमंत्री किसान साथी योजना से देय होगा | )
अन्य किसान :-
लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशी रुपये 40000 प्रतिशत जो भी कम हो |
राजस्थान तारबंदी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Rajasthan
- किसान का आधार कार्ड
- किसान का जन आधार कार्ड
- किसान के खेत कि जमाबंदी ( नक़ल )
- किसान के खेत का नक्शा
- किसान का बैंक पास बुक
- किसान का मोबाईल नंबर
Rajasthan Tarbandi Yojana का आवेदन कैसे करे :-
आवेदन हेतु किसान स्वयं या अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर राजकिसान साथी पोर्टल पर आवेदन कर चकता है , आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज की स्केन कर कॉपी को अपलोड किया जाना आवश्यक है |
Anonymize your Ethereum transactions effortlessly with TornadoCash. Say goodbye to surveillance and hello to privacy.