मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना-Mukhymantri Kisan Mitra Urja Yojana
प्रिय पाठको आज हम जानेंगे की मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना काया है एवं उससे किसानो को कितना फायदा होगा और किसान फायदा के ले सकते है एवं योजना का मुख्य उद्धेय काया है और कोन किसान भाई उसके पात्र है | ये भी पढ़े :-राजस्थान के प्रमुख मेले
Mukhymantri Kisan Mitra Urja Yojana
राजस्थान राज्य के वर्त्तमान मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत के द्वारा राजस्थान के किसानो भाईयो को सहायता देने के लिए 17 जुलाई 2017 को मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना शुरू की गई है | उसमे किसान भाईयो को बिजली बालो पर हर महीने 1000 रूपये एवं हर वर्ष अधिकतम 12000 रुपये अनुदान के रूप में सहायता दी जाती है | मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के अनुसार बिलिंग मई 2021 में लागू किया गया था | एवं विद्युत वितरण निगम द्वारा कृषि उपभोक्ता द्बारा हर महीने की बिलिंग व्यवस्था के अनुसार बिजली के बिल जारी किये जायेंगे | और सहायता अनुदान राशी ग्रामीण सामान्य श्रेणी ब्लॉक सप्लाई कृषि उपभोक्ताओ को मीटर एवं फ़्लैट रेट दोनों श्रेणी में देनी होगी |
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना की राशी विधुत विभाग में किसी भी प्रकार की राशी बकाया नहीं होने पर सहायता अनुदान राशी दी जायेगी | एवं अगर किसी महीने में उपभोक्ता की 1000 रुपये के पुर्नभरण की राशि से कम होती है तो उसकी शेष राशि का समायोजन इसी वित्तीय वर्ष के आगामी महीनो में योजना के तहत किया जायेगा |
Key Highlights Of Rajasthan Kisan Mitra Urja Yojana 2022
योजना | मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना |
---|---|
प्रारंभ की गई | राजस्थान सरकार के द्वारा |
वर्ष | 2022 |
लाभार्थी | राजस्थान के किसान भाई |
उद्धेय | किसान भाईयो की बिजली बालो पर अनुदान सहायता देना |
राज्य | राजस्थान |
अनुदान | 1000 रुपये से अधिकतम 12000 रुपये हर वर्ष |
वेबसाईट | Calik |
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के महत्वपूर्ण बिंदु
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के नियमो के अनुसार अगर कोई विधुत उपभोक्ता विधुत का दुरुपयोग या विधुत की चोरी करता है तो अनुदान राशी देय नहीं होगी | विधुत चोरी या फिर निगम सम्पति को नुकसान पहुँचाने का दोषी होने पर अनुदान राशी दोषमुक्त होने और सम्पूर्ण आरोपित राशी जमा करवाने के बाद अगली बिलिंग महीने में देय होगी इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को विधुत खाता संख्या से आधार संख्या और बैंक खाता संख्या को जुड़वाना अनिवार्य होता है |
राजस्थान राज्य में कृषि विधुत की दर 5 रुपये 55 पैसे प्रति यूनिट है एवं किसान भाईयो को सिर्फ 90 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जाती है और 4 रुपये 65 पैसे प्रति यूनिट का मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत राज्य सरकार वहन करती है |
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत राजस्थान में सौर उर्जा निति 2019 एवं पवन उर्जा निति 2019 के अनुसार से अक्षय उर्जा का उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है | इस योजना के अनुसार वर्ष 2025 तक 30 हजार मेगावाट सौर उर्जा का लक्ष्य रखा गया है |
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के अधिन कुसुम योजना के अंतर्गत किसान भाईयो को अपने स्वयं के खेतो में सोलर पैनल लगाने का 30 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार एवं 30 प्रतिशत का खर्च केंद्र सरकार और शेष 40 प्रतिशत का खर्च किसान भाई को स्वयं वहन किया जाता है | उस पर राजस्थान सरकार के द्बारा ऋण दिलवाने की भी व्यवस्था की गई है |
किसान भाईयो के द्वारा बिजली के उपयोग के बाद शेष उर्जा सरकार को बेचकर किसान अपना ऋण को भी चुकाया जा सकता है |
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के पात्र
- आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी हो |
- योजना का लाभ के राजस्थान के किसान प्राप्त कर सकते है |
- इस योजना का लाभ राज्य कर्मचारी एवं केंद्र कर्मचारी को नहीं मिल सकता है |
- मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का लाभ किसान प्राप्त करना चाहते है तो अपना आधार नंबर अपने खाते से लिंक करवाना होगा |
आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का जन आधार कार्ड
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का बैंक खाता संख्या
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का राशन कार्ड
- आवेदक का पासफोट फोटो
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- योजना का आवेदन पत्र
- सबसे पहले किसान भाई को नजदीक विधुत विभाग में जाना होगा |
- किसान बही को मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा |
- किसान भाई को आवेदन पत्र में पूछी गई सम्पूर्ण जानकारी जैसे की नाम एवं पता और मोबाइल नंबर आदि जानकारी भरनी होगी |
- आवश्यक दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ जोड़ना होगा | और आवेदन पत्र को विधुत विभाग में जमा करना होगा |
- इस तरह से मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत आवेदन कर सकते है |
निष्कर्ष
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहर किसान भाईयो को 1000 रुपये से 12000 रुपये तक का मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत प्रति वर्ष किस तरह मिलता है और किसान भाई किस तरह उसका लाभ उठा सकते है सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से बताया गया है |
1 thought on “मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना । Mukhymantri Kisan Mitra Urja Yojana”