काली बाई भील स्कूटी योजना | Kalibai Bheel Scooty Yojana

काली बाई भील स्कूटी योजना | Kalibai Bheel Scooty Yojana

प्रिय पाठको साथियो आज हम जानेंगे की काली बाई भील स्कूटी योजना काया है इसका लाभ कौन छात्रा ये ले सकती है | ये भी पढ़े :-मुख्यमंत्री युवा संबल योजना

काली बाई भील स्कूटी योजना | Kalibai Bheel Scooty Yojana
काली बाई भील स्कूटी योजना | Kalibai Bheel Scooty Yojana

काली बाई भील स्कूटी योजना

राजस्थान राज्य के डूंगरपुर जिले कि काली बाई भील ने शिक्षा के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया था | शिक्षा के क्षेत्र काली बाई भील का योगदान देखते हुए राजस्थान सरकार ने मेघावी छात्राओं के लिए चल रही अन्य प्रकार की योजनाओ में मेघावी काली बाई भील स्कूटी योजना को शामिल किया | 
राजस्थान राज्य के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12 नियमित रूप से छात्रा अध्ययन  करने पर एवं कक्षा 12वी  में अधिक अंक प्राप्त करने के ;लिए प्रोत्साहित एवं छात्राओं में प्रतिस्पर्धा कि भावना को विक्सित करने एवं उच्च अध्ययन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार के द्वारा काली बाई भील स्कूटी योजना चलायी जा रही है 
काली बाई भील स्कूटी योजना  के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 वी न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 वी में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण छात्राए जो कि राजस्थान के किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत हो | 
पूर्व में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग , स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा 10 वी कक्षा के परिणाम के अनुसार किसी छात्रा को स्कूटी प्राप्त हुयी है तो उसी छात्रा को 12 वी के परिणाम के आधार पर 40000 रुपये कि राशि प्राप्त होगी | 
किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता , छात्रवर्ती प्राप्त करने वाली छात्राए इस योजना का लाभ ले सकती है | 
 

काली बाई भील स्कूटी योजना  Highlights

योजना का नाम  काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना
चलायी गयी  राजस्थान सरकार 
राज्य का नाम राजस्थान सरकार
राज्य का नाम  राजस्थान 
उद्देस्य  फ्री स्कूटी प्रदान करना 
लाभार्थी राज्य कि छात्रा 
आदेवन ऑनलाइन
पंजीकरण वर्ष 2022

काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना कि पात्रता 

  • इस योजना का लाभ SC,ST,OBC एवं आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य श्रेणी से संबंधित छात्राओं को मिलेगा जो कि राजस्थान कि स्थाई निवासी हो | 
  • स्कूल कि शिक्षा पूर्ण करने के बाद कॉलेज , विश्वविद्यालय में नियमित रूप से अध्ययन करना जरुरी है | आवेदन कर्ता  के माता पिता व पति कि वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से काम होनी चाहिए | 
  • विधवा ,विवाहित ,अविवाहित छात्राए इस योजना का लाभ उठा सकती है | 
  • चल रही शिक्षा के बिच किसी भी प्रकार का गेप होने पर वित्तीय सहायता नहीं दी जाएगी | 
  • छात्रा के माता पिता कि सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए | 
  • माता पिता के इनकम टेक्श भरा हुआ नहीं होना चाहिए 
  •  काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान बोर्ड में काम से काम 65 प्रतिशत अंक एवं CBSE बोर्ड में काम से काम  75 प्रतिशत  अंक प्राप्त करना जरुरी है | 

काली बाई भील स्कूटी योजना

Kali Bai Bhil Meghavi Student Scooty Scheme | काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना

काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना के आवश्यक दस्तावेज 

  1. छात्रा का आधार कार्ड 
  2. छात्रा के कक्षा 12 वी अंकतालिका 
  3. जन आधार या भामाशाह कार्ड 
  4. माता पिता का आय प्रमाण पत्र जिसकी आय 2.5 लाख से कम हो 
  5. संसथान द्वारा प्रदान किया गया नियमित रूप से उपस्थिति प्रमाण पत्र 
  6. छात्रा का जाती प्रमाण पत्र 
  7. छात्रा का मूल निवास प्रमाण पत्र 
  8. राशन कार्ड 
  9. बीपील राशन कार्ड अगर छात्रा बीपील राशन कार्ड धारक है तो 
  10. पासपोर्ट साइज फोटो 
  11. विश्वविद्यायल में नियमित रूप अध्ययन प्रमाण पात्र एवं शुल्क भुगतान कि रशीद
  12. दिव्यांग छात्रा के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र
  13. बैंक पास बुक
  14. शपथ पत्र छात्रा किसी अन्य प्रकार की छात्रवत्ति का लाभ नहीं ले रही हो
  15. मोबाईल नंबर

काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना कि आवश्यक सूचना 

राजस्थान राज्य कि वो सभी छात्राएं जो काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन करना चाहती है एवं मुप्त में स्कूटी लेना चाहती है और राज्य सरकार द्वारा जो प्रोत्साहित राशि दी जाती है उसका लाभ प्राप्त करना चाहते है तो योजना कि लास्ट दिनांक से पहले आवेदन करना होगा |

निष्कर्ष :-

काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना इस पोस्ट में कक्षा 10 एवं 12 कक्षा में पढ़ने वाली बालिकाएं जो नियमित रूप से पढ़ने वाली बालिकाएं जो अच्छे अंक से परीक्षा में पास होती है उसके लिए सरकार द्वारा निशुल्क स्कूटी दी जाती है उससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से दी गयी गई है |
key :- Kali bai bhil meghavi student scooty Yojana , काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना

Leave a Comment