Industries of Rajasthan | राजस्थान के उद्योग
प्रिय पाठकों / विद्यार्थियों आज हम राजस्थान के उद्योग के बारे की राजस्थान में कौन-कौन से उद्योग है एवं Industries of Rajasthan कहाँ पर एवं किस स्थान पर कौन सा उद्योग है | इस लेख में आज हम राजस्थान के उद्योग उद्योग के बारे में विस्तार से जानेंगे कि यह उद्योग किस प्रकार के है | ये भी पढ़े :- भूगोल के प्रश्न उत्तर

सूती वस्त्र का उद्योग | Textile Industry
Industries of Rajasthan में पहला उद्योग सूती वस्त्र का उद्योग है जो इस उद्योग तैयार पक्के माल का मूल्य विदेश में तैयार माल की द्रस्ती से सूती वस्त्र उद्योग राजस्थान का देश में महत्वपूर्ण स्थान है | Industries of Rajasthan में सन 1889 दी कृष्णा मिल्स लिमिटेड की सेठ दामोदर दास व्यास ने सर्वप्रथम स्थापना की थी |

एवं राजस्थान के उद्योग में सन 1906 में एडवर्ड मिल्स लिमिटेड की स्थापना की थी | और सन 1955 में श्री महालक्ष्मी मिल्स लिमिटेड की स्थापना की थी | एवं भीलवाडा राजस्थान में सन 1938 में मेवाड़ टेक्सटाइल्स मिल्स की स्थापना हुई और सन 1942 में राजस्थान के पाली जिले में महाराजा उम्मेदसिंह मिल्स लिमिटेड की स्थापना की गई |
Industries of Rajasthanमें राजस्थान के गंगानगर जिले में सन 1946 में सादुल टैक्स टाइल्स लिमिटेड की स्थापना हुई | Industries of Rajasthan में स्वतंत्रता के बाद सूती वस्त्रो की सात मिले राजस्थान में थी | परन्तु तीसरी योजना तक राजस्थान में 16 मिले हो सुकी थी | वर्त्तमान समय में राजस्थान उद्योग के सूती वस्त्र की 41 मिले है जो 34 निजी क्षेत्र की मिले है |
राजस्थान में सबसे बड़ी सूती वस्त्र की मिल महाराजा उम्मेदसिंह मिल जो राजस्थान के पली जिले में स्थापित है | राजस्थान की दूसरी मिल किशनगढ़ में जो आदित्य मिल है | एवं तीसरी मिल जयपुर में स्पिनिंग मिल है | और किष्णा मिला जो राजस्थान के ब्यावर जिले में जो सबसे अधिक कार्यशील है | Industries of Rajasthan में प्रमुख उदयपुर,पली,भीलवाडा, टोक, कोटा, भरतपुर, जयपुर तथा गंगानगर प्रमुख है | राजस्थान के उद्योग में सूती वस्त्र का उद्योग इस प्रकार है |

चीनी उद्योग | Sugar Industry
Industries of Rajasthanमें चीनी उद्योग का महत्वपूर्ण उद्योग है राजस्थान के भोपाल नामक नगर जो जिला चित्तौड़गढ़ में सन 1932 में दी मेवात सुगर मिल्स की सर्व्प्रथान स्थापना की गई थी | Industries of Rajasthan में राजस्थान के गंगानगर जिले में सन 1932 में दूसरी चीनी मिल्स जो दी गंगानगर सुगर मिल्स की स्थापना की गई थी परन्तु दी गंगानगर सुगर मिल्स सन 1946 के बाद में शुरुआत की गई | और राजस्थान के बूंदी जिले के केशोराय पाटन में सहकारी चीनी मिल्स सन 1965 में स्थापना की गई थी | उसके बाद जयपुर में एक निजी मिल्स की स्थापना सन 1976 में की गई |
Industries of Rajasthanमें वर्तमान समय मे चार चीन उद्योग मिल्स चल रही है | और राजस्थान में सहकारी क्षेत्र में में केशोरायपाटन सहकारी चीनी मिल्स का नवीनीकरण करने के लिए सन 1992 में 13 लाख रुपये का अंशदान दिया था | केशारयापटन चीनी मिल्स में एक दिन में 1583 बोरी चीनी उत्पादन करने का रिकार्ड है | राजस्थान के पूर्वी भाग में गन्ने का तिन चौथाई भाग है एवं पूर्वी जिले में 93 प्रतिशत या 92 प्रतिशत गन्ने का उत्पादन होता है | उसी कारण से गंगानगर, भोपाल, सागर, उदयपुर,और केशारयापटन में चीनी उद्योग मिल्स की स्थापना की गई है | एवं चीनी उद्योग मिलो में चुकन्दर रस निकला जाता है |

सीमेंट उद्योग | Industries of Rajasthan
Industries of Rajasthanमें सीमेंट उद्योग का महत्वपूर्ण उत्पादक है | राजस्थान में सन 1915 में लाखेरी बूंदी जिले में क्लिक निक्सन कंपनी की स्थापना सर्वप्रथम की गई | त्रिशूल छाप सीमेंट सीमेंट उद्योग सवाई माधोपुर में एवं चेतक छाप सीमेंट सीमेंट उद्योग चित्तोड़गढ़ में सीमेंट का उत्पादन किया जाता था | विडलाओ में एक सीमेंट का उद्योग था जो मोडक में मंगलम सीमेंट की स्थापना सन 1982 में एवं श्री सीमेंट बांगड़ प्रतिष्ठान ब्यावर में सीमेंट उद्योग की स्थापना की गई | भारत में सबसे बड़े सीमेंट उत्पादन श्री सीमेंट का है जो एक वर्ष में लगभग 12 टन का सीमेंट उत्पानद होता होता है |
Industries of Rajasthanमें सीमेंट के अन्य उद्योग है | जैसे : – जे. के. सीमेंट उद्योग निम्बाहेड़ा,श्री राम सीमेंट उद्योग श्री राम नगर कोटा, हिंदुस्तान शुगर सीमेंट उद्योग उदयपुर, स्ट्रा प्रोडक्ट बनास सिरोही में है | सीमेंट का प्रमुख अवयव चूना पत्थर सभी आवश्यक गुणों के साथ सभी गुणों में उपलब्ध है | चित्तोड़गढ़ सीमेंट उद्योग सीमेंट के लिए अनुकूलन है क्योकि यह पर Industries of Rajasthanमें यह पर चुना एवं पत्थर के बड़े भंडार है |
चित्तोड़गढ़ सीमेंट उद्योग में पोर्टलैंड सीमेंट बनायीं जाती है | नीम का थाना रास पली में एवं बिनानी सीमेंट पिंडवाडा सिरोहि जिले में सीमेंट उद्योग किया जाता है | Industries of Rajasthanमें हिंडौन सिटी एवं आबू रोड और कोटपुतली में सीमेंट उद्योग स्थापित किये गए है | Industries of Rajasthan में सीमेंट उद्योग इस प्रकार है |

उन उद्योग | Industries of Rajasthan
Industries of Rajasthan में उन उद्योग का महत्वपूर्ण महत्व है | राजस्थान में प्रति वर्ष लगभग 1 करोड़ से अधिक भेद एवं बकरिया है | जो की प्रति वर्ष राजस्थान में लगभग 3 करोड़ से अधिक Industries of Rajasthan में उन उत्पाद होती है | राजस्थान में उन उद्योग का उत्पादन सम्पूर्ण भारत का 48 प्रतिश है
|Industries of Rajasthan में उन उद्योग में राजस्थान का मोटा एवं खुदरा है | राजस्थान में उन उद्योग के कारखाने बीकानेर एवं जोधपुर जिले में स्थापित है | राजस्थान के जोधपुर, कोटा, बीकानेर, नवलगढ़, एवं चुरू जिलो में उन के धागे बनाये जाते है |
Industries of Rajasthan में ग्रामीण परियोजना के तहत लाडनू एवं चुरू दो जगहों चंचालित है | Industries of Rajasthan में वस्त्र उद्योग वस्त्रेड स्पिनिंग मिल्स, बीकानेर मिल्स, जपपुर उन मिल्स, कोटा उन मिल्स, वस्त्रेड स्पिनिंग मिल्स चुरू एवं वस्त्रेड स्पिनिंग मिल्स लाडून में वस्त्र उद्योग होता है | Industries of Rajasthan में जोधपुर जिले में केन्द्रीय उन बोर्ड को स्थापित किया गया है |

नमक उद्योग | Industries of Rajasthan
Industries of Rajasthanमें नमक उद्योग का एक महत्वपूर्ण उद्योग है जो की नमक का बड़े पैमाने पर महत्वपूर्ण स्थान है | Industries of Rajasthan में देश का 10 प्रतिशटीत नमक उत्पादन राजस्थान में होता है | नमक उद्योग के अनुसार देश में चौथे स्थान पर राजस्थान में नमक उत्पादन होता है | राजस्थान में सांभर, डीडवाना, पंचपदरा में सार्वजनिक नमक कारखाने है और फलौदी, कुचायन सिटी, पोकरण एवं सिजनागढ़ में निजी क्षेत्र के छोटे कारखाने है | यहाँ पर 70 प्रतिशत कुल नमक उत्पादन होता है |
Industries of Rajasthan के नमक उद्योग में सांभर झील का महत्वपूर्ण स्थान है | सांभर झील देश के उत्पादन का 8 प्रतिशत नमक उत्पादन करता है | सन 1960 में सरकार के द्वारा सांभर साल्ट्स लिमिटेड नमक उद्योग स्थापित किया गया था | डीडवाना नमक उद्योग में नमक का निर्माण निजी तौर के आधार पर किया जाता है | उसे स्थानीय भाषा में देवल कहते है | डीडवाना नमक उद्योग सोडियम सल्फेट नमक उद्योग है | एवं Industries of Rajasthan में पोकरण का नमक उद्योग उत्तम होता है इसलिए उसे निष्कर्षटत कहते है |

निष्कर्ष :-
Industries of Rajasthan | राजस्थान के उद्योग में हमारी टीम emitragyan.in ने राजस्थान के उद्योग के बारे कुछ जानकारी दी है जो जि विद्यार्थियों को परीक्षा में काफी सहायता प्रदान करेगी एवं विद्यार्थियो की सहायता के लिए इस लेख के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाई गई है |
Disclaimer: emitragyan is not the owner of this Vision Industries of Rajasthan, neither created nor scanned. We provide the links which are already available on the internet. For any question, we are requested to kindly contact us, we assure you that we will try our best. We do not support privacy, this copy is provided for those students who are financially troubled but are deserving of learning.
5 thoughts on “Industries of Rajasthan | राजस्थान के उद्योग”