इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना कब प्रारंभ हुई- Indra Mahaila Shakti Yojana

इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना कब प्रारंभ हुई- Indra Mahaila Shakti Yojana

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत जी ने 18 दिसंबर 2019 को इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना  को प्रारम्भ की थी जिसमे राजस्थान राज्य में  प्रति वर्ष 200 करोड़ रुपये या 5 वर्ष में 100 करोड़ रुपये इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना के लिए प्रावधान लागू किया है |

इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना में महिला स्वयं सहायता समूह एवं कमजोर महिलाओ  आत्मनिर्भर बनाने  लिए  योजना से 1000  करोड़ रुपये का ऋण मिलाने का प्रावधान है | और योजना के माध्यम से राजस्थान में 5 अलग-अलग  प्रकार की योजना शुरू की जा रही है एवं जिसका संक्षिप्त विवरण निन्म प्रकार है | ये भी पढ़े :- मुख्यमंत्री युवा संबल योजना

इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना

 

इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना | Indra Mahaila Shakti Yojana

  इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना में महिला एवं महिलाओ को स्वयं सहायता के लिए 1 करोड़ रुपये तक का ऋण मिल सकेगा जिससे महिला आत्म निर्भर होगी जिससे महिलाये ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने स्वयं का व्यवसाय शुरू करने में सक्षम होगी या व्यवसाय शुरू कर पायेगी और स्वयं सहायता समूह को भी आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा एवं महिलाएं उद्यम क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने सक्षम होगी | 

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संबर्धन योजना 

     इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना में इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं में कौशल संबर्धन योजना के अनुसार 75000 बालिकाओ एवं महिलाओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाता है एवं  इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं में कौशल संबर्धन योजना में प्रभावी क्रियावन्त  अनुसार राजस्थान की महिलाओ को आरएससीआईटी कंप्यूटर प्रशिक्षण में प्राथमिकता दी जाती है और यह कंप्यूटर कोर्स महिलाओ को निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है | जिसका पुनभर्रण राजस्थान सरकार के द्वारा किया जाता है | 

इंदिरा महिला शक्ति लेखा प्रशिक्षण योजना | Indra Mahaila Shakti Yojana

     इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना में इंदिरा महिला शक्ति लेखा प्रशिक्षण योजना के अनुसार 5000 महिलाओ को लेखांकन का प्रशिक्षण दिया जायेगा जैसे ही गतिवधि संचालित होती है प्रशिक्षण दिया जायेगा | और लेखांकन प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओ को ग्राम पंचायत में लेखा प्रशिक्षण के तौर पर या सामाजिक अंकेक्षण में प्राथमिकता में नियुक्ति  जाती है | एवं  में इंदिरा महिला शक्ति लेखा प्रशिक्षण योजना ग्राम पंचायतो में महिलाओ की भागीदारी को भी बढ़ाया जाता है | 

इंदिरा महिला शक्ति शिक्षा सेतु योजना | Indra Mahaila Shakti Yojana

     इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना में इंदिरा महिला शक्ति शिक्षा सेतु योजना में राजस्थान राज्य की महिलाओ के शिक्षा  मामले में राज्य अभी भी पिछड़ा हुआ राज्य है जिसके लिए इंदिरा महिला शक्ति शिक्षा सेतु योजना में महिलाओ के प्रति शिक्षा बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार  द्वारा ड्रापआउट बालिकाओ को स्कूल  जोड़ने का पूरा प्रयास करती है |

और इंदिरा महिला शक्ति शिक्षा सेतु योजना अनुसार ड्रापआउट बालिकाएं एवं महिलाये जो शिक्षा से वंचित रही है उसे राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल  माध्यम से पढ़ाई के लिए निशुल्क पुनर्भरण किया जाता है एवं इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना में इंदिरा महिला शक्ति शिक्षा सेतु योजना का लाभ 50000 राज्य की बालिकाओ एवं महिलाओ को मिलेगा | 

 

इंदिरा महिला शक्ति कौशल सामर्थ्य योजना | Indra Mahaila Shakti Yojana

   इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना में इंदिरा महिला शक्ति कौशल सामर्थ्य योजना के अनुसार राजस्थान राज्य की 10000 महिलाओ को कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है एवं इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना में इंदिरा महिला शक्ति कौशल सामर्थ्य योजना में कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं सिलाई संबंधित प्रशिक्षण और कैटरिंग सम्बंधित प्रशिक्षण तथा पैकेजिंग एवं मोबाईल रिपेरिंग एवं कई अन्य प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते है|

इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना में इंदिरा महिला शक्ति कौशल सामर्थ्य योजना  में बालिकाएं एवं महिलाये प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्म निर्भर बन जाती है | इंदिरा महिला शक्ति कौशल सामर्थ्य योजना में राजस्थान राज्य की महिलाओ एवं महिला स्वयं सहायता समूहों को समर्थ बनाने के किये प्रियदर्शनी इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना में इंदिरा महिला शक्ति कौशल सामर्थ्य योजना के स्थापित की गयी है |

इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना में इंदिरा महिला शक्ति कौशल सामर्थ्य योजना के माध्यम से आसानी से ऋण की वयवस्था एवं गरीब संपत्तिहीन और सीमांत महिलाओ को आय का सृजन एवं कौशल विकास धनराशि उपलब्ध करवाई जाती है | इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना में इंदिरा महिला शक्ति कौशल सामर्थ्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी जिला मुख्यालय स्तर पर इंदिरा महिला शक्ति केन्द्रो की स्थापना का भी निर्णय राजस्थान सरकार के द्वारा लिया गया है | 

निष्कर्ष :-

इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना कब प्रारंभ हुई,महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना,इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संबर्धन योजना,इंदिरा महिला शक्ति लेखा प्रशिक्षण योजना,इंदिरा महिला शक्ति शिक्षा सेतु योजना,इंदिरा महिला शक्ति कौशल सामर्थ्य योजना में यह योजना कब चालू  गयी एवं इस योजना किसको कितना लाभ मिलता है इस लेख के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी गई है  आशा करते है की सभी इस योजना लाभ मिल सके एवं सभी महिलाये एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को इस योजना का लाभ मिलने में आसानी होगी |

 

Leave a Comment