Ghar Ghar Aushadhi Yojana | घर घर औषधि योजना

Ghar Ghar Aushadhi Yojana | घर घर औषधि योजना

प्रिय पाठकों राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई गई Ghar Ghar Aushadhi Yojana के बारे में जानेंगे कि यह औषधि योजना सरकार के द्वारा क्यों शुरू की गई एवं इस योजना का क्या उद्देश्य है | इस योजना के बारे में आज हम विस्तार से अध्ययन करेंगे | ये भी पढ़े :- नो बैग डे इन राजस्थान

Ghar Ghar Aushadhi Yojana 2023 

Ghar Ghar Aushadhi Yojana राजस्थान सरकार के द्वारा चलायी गयी एक महत्वपूर्ण योजना है | यह योजना एक स्वास्थ्य से सम्बंधित योजना है | राजस्थान सरकार का इस औषधि से उद्देश्य यह है कि ग्रामीण इलाकों में निवास करने वाले लोगों को निशुल्क एवं काम दरो पर औषधि की पूर्ति करना | 

Ghar Ghar Aushadhi Yojana घर घर औषधि योजना
Ghar Ghar Aushadhi Yojana घर घर औषधि योजना

Ghar Ghar Aushadhi Yojana के तहत राजस्थान राज्य के निवासियों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा एवं औषधि पौधों के संरक्षण और संवर्धन की दृष्टि से राजस्थान सरकार ने वर्ष 2021 में इस योजना की शुरुआत की गई है | राजस्थान सरकार के निरोगी राजस्थान अभियान को साकार करने के लिए इस औषधि पौधे एक महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है |   

Ghar Ghar Aushadhi Yojana के तहत राजस्थान सरकार ने वर्ष 2022-23 में प्रति परिवार को अधिकतम प्रति वर्ष 8 निशुल्क दिए जा रहे है | इस औषधि पौधों का वितरण सम्बंधित विभाग की नर्सरी से किये जाते है |  

Ghar Ghar Aushadhi Yojana Ki Jankari 

योजना का नाम घर – घर औषधि योजना  
योजना में राज्य का नाम राजस्थान 
योजना की अवधि इस योजना की अवधि 5 वर्ष तक होगी 
इस योजना में राशि व्यय की जाएगी इस योजना के तहत लगभग 210 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जाएगी 
इस योजना के तहत पौधे लगाये जायेंगे इस योजना के तहत लगभग 30 करोड़ से अधिक पौधे लगाये जायेंगे 
इस योजना में लाभार्थी होंगे राजस्थान राज्य के लोग 
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के सम्पूर्ण परिवार में औषधि उपलब्ध करवाना एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा करना |  
इस योजना को शुरू करने का वर्ष वर्ष 2021-222

Ghar Ghar Aushadhi Yojana के तहत वितरण किये जाने वाले पौधे 

इस योजना के राजस्थान सरकार के द्वारा 4 प्रकार के पौधे वितरण किये जायेंगे | जिसे औषधि  प्राप्त की जा सकती है | जो इस प्रकार से है :-  

  • तुलसी का पौधा 
  • कालमेघ का पौधा 
  • अश्वगंधा का पौधा 
  • गिलोय का पौधा 

Ghar Ghar Aushadhi Yojana की पात्रता

  • आवेदन कर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए | 
  • आवेदन कर्ता के पास औषधि पौधे को लगाने के लिए आवश्यक जमीन होनी चाहिए |   
  • आवेदन कर्ता को औषधि पौधे को पानी देने के लिए पर्याप्त पानी होना चाहिए | 

Ghar Ghar Aushadhi Yojana के औषधि पौधे लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आवेदन कर्ता का जन आधार कार्ड 
  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड 
  • आवेदन कर्ता का मोबाइल नंबर 

Ghar Ghar Aushadhi Yojana के लाभ और विशेषताएं 

  • Ghar Ghar Aushadhi Yojana के तहत औषधि पौधे वन विभाग की नर्सरी से प्राप्त किये जा सकते है | 
  • इस योजना के तहत राजस्थान राज्य के लोगों को 4 प्रकार के अलग-अलग 2-2 पौधे दिए जाएंगे |  
  • इस योजना के तहत राजस्थान के जो नागरिक इस योजना के तहत औषधि पौधे लेना चाहता है | उसे ये पौधे निशुल्क दिए जायेंगे | 
  • इस योजना के तहत आम जनता को वन औषधियों एवं उसके पौधे की उपयोगिता के बारे में एवं उसके संरक्षण के बारे में बताया जायेगा |
  • राजस्थान राज्य Ghar Ghar Aushadhi Yojana शुरू करने वाला पहला राज्य है | 
  • राजस्थान राज्य में इस योजना के तहत 30 करोड़ से अधिक औशधि पोधे लगवाने के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा वितरण किये जायेंगे |   

Ghar Ghar Aushadhi Yojana का आवेदन करने की प्रक्रिया 

Ghar Ghar Aushadhi Yojana में जो नागरिक इस योजना के औषधि पौधे लेना चाहते है | वो नागरिक GGAY एप्प के द्वारा OANLAYAN आवेदन करे इस योजना के तहत औषधि पौधे प्राप्त कर सकते है | एवं इसके अतिरिक्त पंचायत एवं नगर निगम और नगर पालिका के द्वारा पौधे वितरण किये जाते है वहा से प्राप्त किये जा सकते है |    

निष्कर्ष :- 

Ghar Ghar Aushadhi Yojana के बारे हमारी टीम ने सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से दी गई है की इस योजना के तहत कितने पौधे वितरण किये जाते है | एवं राजस्थान राज्य के नागरिकों को ये पौधे कैसे प्राप्त करने होते है | और इस पौधे की क्या विशेषता है | यह सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से दी गई है |

FAQ

घर घर औषधि योजना कब शुरू हुई?

घर घर औषधि योजना 1अगस्त 2021 को शुरू की गई है |


घर घर औषधि योजना कितने वर्ष के लिए लागू की जाएगी?

घर घर औषधि योजना 5 वर्ष के लिए लागू की गई है |


घर घर औषधि योजना में कौन कौन से पौधे शामिल है?

घर घर औषधि योजना में तुलसी एवं अश्वगंधा और गिलोय तथा कालमेघ औषधि पौधे शामिल है?


घर घर औषधि योजना में कितने प्रकार के पौधे हैं?

घर घर औषधि योजना में 8 प्रकार के पौधे हैं |

2 thoughts on “Ghar Ghar Aushadhi Yojana | घर घर औषधि योजना”

Leave a Comment