राजस्थान में भेड़ की नस्ल एवं सम्पूर्ण जानकारी

राजस्थान में भेड़ की नस्ल

प्रिय दोस्तों आज हम जानेंगे राजस्थान में भेड़ की नस्ल के बारे की राजस्थान में कितने प्रकार की भेड़ की नस्ल होती है एवं इस नस्ल की भेड़ कहा-कहा होती है | राजस्थान में भेड़ की नस्ल के बारे में विस्तार से अध्धयन आज हम करेंगे | ये भी पढ़े :- इंदिरा गांधी नहर परियोजना

राजस्थान में भेड़ की नस्ल
राजस्थान में भेड़ की नस्ल

राजस्थान में भेड़ की नस्ल

मारवाड़ी भेड़ की नस्ल

इस प्रकार की भेड़ की नस्ल मारवाड़ में होती है जो की जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, जयपुर, सीकर, झुंझुनू,सिरोही आदि जिलो ने मारवाड़ी नस्ल की भेड़ पायी जाती है | इस इलाकों में लगभग 80 प्रतिशत भेड़ मारवाड़ी नस्ल की होती है | ये भेड़ लम्बे समय तक दूर तक चलती है | इस भेड़ो में प्रतिरोधक क्षमता सबसे अधिक होती है | और सबसे अधिक उन इसी भेड़ो से प्राप्त होती है |

जैसलमेरी भेड़ की नस्ल

राजस्थान में भेड़ की नस्ल में जैसलमेर जिले और जोधपुर जिले के पच्चिमी भाग में पायी जाती है | इस तरह की भेड़ भाग में लगभग 40 प्रतिशत जैसलमेरी भेड़ पायी जाती है | इस नस्ल की भेड़ो की नाक रोमक एवं चेहरा भूरा होता है |

नाली भेड़ की नस्ल

नाली भेड़ की नस्ल राजस्थान में गंगानगर एवं बीकानेर और पाकिस्तान की सीमा के पास पायी जाती है जो बीकानेर के उत्तरी भाग में इस नस्ल की भेड़ सर्वाधिक संख्या में पायी जाती है | नाली भेड़ की नस्लों पर सबसे अधिक उन होती है | इस भेड़ो की उन को गलीचे के लिए उपयोग में ली जाती है |

मगरा भेड़ की नस्ल

मगरा भेड़ की नस्ल राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, बीकानेर एवं अन्य जिलो पायी जाती है | इस भेड़ो को चकरी तथा बीकानेरी चोकला भी कहा जाता है | इस नस्ल की भेड़ो की उन नहीं तो लम्बी होती है और नहीं ज्यादा छोटी होती है | मगरा नस्ल की भेड़ो की उन मध्यम की होती है |

पुगल भेड़ की नस्ल

राजस्थान में भेड़ की नस्ल में पुगल नस्ल की भेड़ राजस्थान के उत्तरी-पच्चिम भाग में जैसलमेर एवं बिकानेर जिले में पायी जाती है | पुगल बीकानेर तहशील के भारत एवं पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है | यहाँ पर इस नस्ल की भेड़ सर्वाधिक संख्या में पायी जाती है |

मालपुरी भेड़ की नस्ल

इस नस्ल की भेड़ जयपुर,दौसा,टोक,एवं सवाई माधोपुर जिलो के साथ-साथ अजमेर एवं भीलवाडा और बूंदी जिलो की सीमाओ के पायी जाती है मालपुरी भेड़ की नस्ल इस इलाकों सर्वाधिक संख्या में पायी जाती है |

चोकला भेड़ की नस्ल

चोकला नस्ल की भेड़ चुरू,झुंझुनू,सीकर जिले में पायी जारी है | चोकला नस्ल की भेड़ को राजस्थान में छापर की कहा जाता है | इस जिलो में ये भेड़ सर्वाधिक संख्या में पायी जाती है |

शेखावटी भेड़ की नस्ल

शेखावटी भेड़ की नस्ल की भेड़ सर्वाधिक बीकानेर एवं जयपुर और नागौर जिले की सीमाओ के पास पायी जाती है | सबसे अधिक उन यहाँ पर होती है | इन भेड़ो की उन मुलायम होती है |

सोनाडी भेड़ की नस्ल

राजस्थान में भेड़ की नस्ल में सोनाडी नस्ल की भेड़ बांसवाडा एवं भीलवाडा और चित्तोड़गढ़ एवं डूंगरपुर तथा उदयपुर जिलो में सर्वाधिक संख्या में पायी जाती है | इस नस्ल की भेड़ो के कान एवं पूंछ लम्बी होती है |

चनोथर भेड़ की नस्ल

इस भेड़ की नस्ल के भेड़ चरते समय भेड़ो कान कान एवं पूछ इतनी लम्बी होती है की जब ये भेस घास खाती है तो उसके कान एवं पूछ जमीन पर घिसते है |

निष्कर्ष :-

राजस्थान में भेड़ की नस्ल की सम्पूर्ण जानकारी हमारी टीम ने आपके सामने लेन की कोशिस की है | की राजस्थान में किस-किस प्रकार की राजस्थान में भेड़ की नस्ल पायी जाती है एवं इस भेड़ो की उन के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से बताई गई है | हम उम्मीद करते है की विद्यार्थियों को परीक्षा में आसानी होगी | एवं अधिक जानकारी राजस्थान पशुपालन विभाग की अधिकारिता वेबसाईट पर जाये :-https://animalhusbandry.rajasthan.gov.in/ah/#/home/dptHome

Disclaimer: Emitragyan is not the owner of this Vision Breed of Sheep in Rajasthan details neither created nor scanned. We provide the links which are already available on the internet. For any question, we are requested to kindly contact us, we assure you that we will try our best. We do not support privacy, this copy is provided for those students who are financially troubled but are deserving of learning.

Leave a Comment