Agni path Yojana Kya Hai In Hindi-अग्निपथ योजना
प्रिय पाठकों इस ब्लॉग के माध्यम से आज हम Agni path Yojana Kya Hai In Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानेंगे कि इस योजना में भर्ती होने वाले सेना के जवानो को अग्निवीर के नाम के से जाना जाता है और कम उम्र में जिसकी उम्र 18 वर्ष से 21 वर्ष तक के युवक एवं युवतियां जिसकी योग्यता 10 कक्षा एवं 12 कक्षा और ग्रेजुएशन को सेना के तीनों अंग थल सेना एवं वायु सेना और नौसेना में 4 वर्षो के लिए भर्ती की जाती है.
|
Agni path Yojana Kya Hai In Hindi-अग्निपथ योजना |
Agni path Yojana Kya Hai In Hindi-अग्निपथ योजना
अग्निपथ योजना की भर्ती में पहले चरण में 3 महीने में 40000 युवक एवं युवतियां के लिए चुने जायेंगे | और उसे एक वर्ष में 30000 हजार रुपये एवं दूसरे वर्ष में 33000 हजार रुपये और तीसरे वर्ष में 36000 हजार रुपये तथा चौथे वर्ष में 40000 हजार रुपये मिलते है एवं उसमे से 5.02 लाख रुपये फंड के लिए भी कटेंगे और जब अग्निपथ योजना में चार वर्ष पूर्ण करने के बाद उसे 10.04 लाख रुपये का फंड भी मिलेंगे क्योंकि कटे फंड का भारत सरकार योगदान उसे भी देती है |
Agni path Yojana Kya Hai In Hindi में से चुने गए सेनिको में से 25 प्रतिशत सेनिको की भारतीय सेना में सीधी भर्ती की जाएगी | एवं जब 4 वर्ष भारतीय सेना में अपनी नौकरी पूर्ण करने बाद जब भारतीय सेना की नौकरी छोड़ी जाएगी जब उसके पास शैक्षिण पास योग्यता का सर्टिफिकेट मिलता है वह सर्टिफिकेट सभी जगह मान्य होगा | एवं जिस हुनर में वे प्रशिक्षित होंगे या अपनाया होगा उसका स्किल डेवलपमेंट का प्रमाण पत्र भी मिलेगा | और भारत सरकार उसके साथ साथ उन्हें अपने स्वयं व्यापर शुरू लिए बैंक से ऋण देने की भी संतुति देती है |
अग्निपथ योजना भारत में एवं समाज में अभूतपूर्व बदलाव लाएगी जो की उसमे प्रत्यक्ष लाभों को देखा जाये तो 10 कक्षा एवं 12 कक्षा और ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त किए गए युवक एवं युवतियों को अपने स्किलो को पहचानने एवं भारतीय सेना के अनुशासन को सीखने का स्वर्णिम अवसर मिलेगा | और उसे आत्मविश्वास एवं स्वाभिमान भी मिलेगा तथा कम उम्र में स्वयं लोगो को रोजगार देने वाले व्यापारी बनाने का अवसर भी मिलेगा |
Agni path Yojana Kya Hai In Hindi से अलग होकर गंभीर विचार की और जाते है की भारतीय सेना में बढ़ती हुई पेंशन एवं अग्निपथ योजना योजना की सेना में स्थायित्व को बनाये रखने के लिए बढ़ रहे खर्चो के दबाव के कम करने के लिए भारत सरकार द्वारा निकाला गया हल समझ नहीं प् रहा हूं और उसे भारत सरकार के द्वारा दिया गया संकेत समझ रहा है की भारत को क्षितिज पर आसन्न के बदल दिखाई देने लगे है जिससे भारत एक लम्बे समय तक चलने वाले दशक में होने वाले बड़े महायुद्ध की पूर्व तैयारी कर रहा है एवं युद्ध भारत की सीमाओं पर या बहार ही नहीं होगा परन्तु आतंरिक भी हो सकता है |
Agni path Yojana Kya Hai In Hindi के तहत भारत कम समय में भारतीय युवाओ की अग्निपथ योजना के तहत तक श्रृखला तैयार की जा रही है उसके के अनुसार भारतीय सेना की छत्र छाया में अनुशासन एवं उद्यम में प्रशिक्षित किये जायेंगे जो 75 प्रतिशत युवा एवं युवतियां जो भारतीय सेना में 4 वर्ष पूर्ण होने के बाद भारतीय सेना में समायोजित नहीं होकर समाज में जायेंगे औरअग्निपथ योजना के अधीन आपातकालीन स्थिति में भारत के लिए एक प्रशिक्षित रक्षित बल के रूप में उपलब्ध रहेंगे |
भारत लम्बे उथल पथल युद्ध काल के समय में अप्रशिक्षित युवाओ की सेना में आक्समिक भर्तियों के दोराहे पर खड़ा नहीं होना पड़ेगा क्योकि भारत के पास स्वयं एक प्रशिक्षित एवं मानव संसाधन उपलब्ध होगा |
Agni path Yojana Kya Hai In Hindi के अनुसार भारत की जनता को भविष्य में होने वाले एक लम्बे समय के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार रहना चाहिए | और दशक एवं विध्वंस से पुननिर्माण और स्थापित मूल्यों तथा व्यवस्थाओ के रक्तिम बदलाव का दशक है | अग्निपथ योजना के तहत पूर्ण विश्वास है की भारत में ऐसी विपत्ति आती है तो भारत सफलतापूर्वक अवश्य निकल जायेगा | परन्तु उसके लिए धन एवं तन और मन तीनो ही महत्वपूर्ण होने चाहिए |
अग्निपथ एवं अग्निवीर की प्रमुख झलकियां
4 वर्षों तक अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना में राष्ट्र की सेवा करने का अवसर मिलेगा |
मेधा आधारित सम्पूर्ण भारत में नियुक्ति प्रक्रिया मिलती है |
सेलर्स एवं एयरमेन और सिपाहियों की नियुक्ति |
नियमित कैडर में नियुक्ति आवेदन हेतु अभूतपूर्व अवसर |
सेवा निधि पैकेज का लाभ आकर्षक मासिक वेतन के साथ |
4 वर्ष बाद 25 प्रतिशत अग्नि वीरो का चयन नियमित संवर्ग के रूप में केंद्रीय पारदर्शी एवं कठोर प्रणाली के किया जाता है |
अग्निपथ एवं अग्निवीर और भारतीय सेवा था आर्मी में प्रशिक्षित नागरिक
अग्निपथ योजना में 4 वर्ष पूर्ण करने जब रिटायर होंगे तब आपकी उम्र 25 वर्ष होगी आपके हाथ में 31 लाख रुपये से से अधिक होंगे और आगे की सरकारी नौकरियों एवं स्वरोजगार चालू करने के लिए पूरी तरह योग्य होंगे |
अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में नौकरी करने पर रहना खाना और इलाज आदि भारत सरकार की और से फ्री मिलता है | जो की 25 वर्ष की उम्र चाय सिगरेट नुक्कड़ों पर निकल जाती है उस 4 वर्षो में 23 लाख 43 हजार 160 रुपये कमाने का सुनहरा अवसर मिलता है |
वर्ष | सैलरी महीने | वर्ष की सैलरी |
---|---|---|
पहले वर्ष | 21,000*12 | 2,52,000 |
दूसरे वर्ष | 23,100 *12 | 2,77,200 |
तीसरे वर्ष | 25,580 *12 | 3,06,960 |
चौथे वर्ष | 28,000 *12 | 3,36,000 |
4 | वर्ष की सैलरी | 11,72,160 रुपये रिटायरमेंट के बाद 11,71,000 रुपये |
कुल रुपये 23,43 160 रुपये
अग्निपथ योजना के तहत 25 वर्ष की उम्र में शून्य से भारतीय सेना साथ ट्रेनिंग के साथ कुल मिलाकर 11 लाख रुपये की सैलेरी के रूप में मिलाने वाला पैसा आप ख़तम कर देते है तो रिटायरमेंट के वक्त 11 लाख 71 हजार रुपये कोई कम नहीं है |
अग्निपथ योजना क्या है
अभ्यर्थी की उम्र 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष तक
अभ्यर्थी की योग्यता सीनियर सेकेंडरी
पहले की तरह फिजिकल टेस्ट
सेवा देने की अवधि 4 वर्ष
अभ्यर्थी की प्रशिक्षण अवधि 6 माह
पहले वर्ष में 30000 हजार रुपये महीना सैलरी 9000 हजार रुपये कटौती 21000 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी |
दूसरे वर्ष में 33000 हजार रुपये महीना सैलरी 10000 हजार रुपये कटौती 23000 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी |
तीसरे वर्ष में 36000 हजार रुपये महीना सैलरी 11000 हजार रुपये कटौती 25000 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी |
चौथे वर्ष में 40000 हजार रुपये महीना सैलरी 12000 हजार रुपये कटौती 28000 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी |
4 वर्ष सेना में पूर्ण होने के बाद रिटायरमेंट पर सेवा निधि पैकेज 11 लाख 71 हजार रुपये |
4 वर्ष सेना में पूर्ण होने के बाद योग्यता मापदंड के अनुसार 25 प्रतिशत अग्निपथ योजना के जवानों को स्थायी रूप से नियुक्ति दी जाएगी | और 75 प्रतिशत अग्निपथ योजना के जवानो को अग्निवीर कौशल प्रमाण पत्र दिया जाएगा जिसके आधार पर प्राइवेट कंपनियों में नौकरी में प्राथमिकता मिलेगी एवं साथ ही स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए कम ब्याज पर नॉन सिक्योर लोन मिल जायेगा |
अग्निपथ योजना के तहत थल सेना वायु सेना जल सेना में प्रतिवर्ष 50000 हजार अग्निवीर जवानो की भर्ती की जाएगी |
अग्निपथ योजना बहुत अच्छी शानदार योजना है जो कुछ सेफ्टी डिपार्टमेंट को छोड़ दे 21 वर्ष से 23 वर्ष उम्र तक के युवा एवं युवतिया बेरोजगार है जो की रोजगार के अप्लाई करना चाहते है | जबकि अग्निपथ योजना में 18 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चे अग्निपथ योजना में सेवा देकर 22 वर्ष या 23 वर्ष में रिटायर हो जायेगा |
उसके बाद वह स्वयं के खर्चे पर अच्छी जॉब की तयारी कर सकते है | और बच्चे अक्षर 18 वर्ष एवं 20 वर्ष और 22 वर्ष की उम्र में गलत संगत में पढ़कर भटक जाते है उस उम्र में बच्चे देश की सेवा कर रहे होंगे एवं फिजिकल फिट रहेंगे और आर्थिक परेशानी का भी सामना नहीं करने पड़ेगा |
निष्कर्ष :-
Agni path Yojana Kya Hai in Hindi में कम के बच्चे को देश की सेवा करने का मौका मिलेगा एवं जो युवा एवं युवतियों बेरोजगार है एवं रोजगार ढूंढ रहे है उसके लिए अच्छा है अग्निपथ योजना के तहत देश की सेवा करने का और रोजगार प्राप्त करने का इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा अग्निपथ योजना का हिस्सा बनिये एवं देश सेवा कीजिए और रोजगार पाये |