Palanhar Yojana | पालनहार योजना

Palanhar Yojana | पालनहार योजना

               प्रिय पाठको / साथियों आज हम पालनहार  योजना के बारे जानकारी लेंगे जो  कि यह जानकर आपको बहुत ख़ुशी होगी कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2005  में इस योजना कि सरुआत कि थी | ये भी पढ़े :- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजन

Rajasthan Palanhar Yojana राजस्थान पालनहार योजना
Rajasthan Palanhar Yojana राजस्थान पालनहार योजना

पालनहर योजना | Palanhar yojana Rajasthan

पालनहार योजनान्तर्गत ऐसे अनाथ बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि के लिए पालनहार को अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऐसे अनाथ बच्‍चों को 2 वर्ष की आयु में आंगनबाड़ी केंद्र पर तथा 6 वर्ष की आयु में स्कूल भेजना अनिवार्य है।

पालनहार योजना का उद्देश्य | Palanhar yojana ka Uddeshya Kya Hai 

ऐसे अनाथ बच्चों के पालन पोषण एवं शिक्षा आदि व्यवस्था समाज के भीतर ही बालक एवं बालिकाओं के निकट रिश्तेदार या परिचित व्यक्ति या वयस्क भाई एवं बहन को इच्छुक व्यक्ति को पालनहार बनाकर उनकी देखभाल के ,पालन पोषण करने के लिए जैसे पारिवारिक माहौल में शिक्षा ,भोजन ,वस्त्र ,एवं अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है | इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा चलायी गयी पालनहार सम्पूर्ण भारत में अनूठी है | 

पालनहार योजना के लिए पात्रता | Palanhar yojana Ki Patrata

   दिनांक 08 /02 /2005 से शुरू की गई इस योजना का आरम्भ में अनुसूचित जाती अनाथ बच्चो के लिए संचालित की गई थी ,जिसमे समय -समय पर संशोधन करके निन्म प्रकार कि श्रेणियों को भी जोड़ा गया है . 

  • अनाथ बच्चे 
  • न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दण्ड /आजीवन कारावास प्राप्त माता – पिता की संतान 
  • निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की जिसकी अधिकतम तीन संताने | 
  • नाता जाने वाली माता की जिसकी अधिकतम  तीन संताने | 
  • पुनर्विवाहित विधवा मां की संताने | 
  • एड्स पीड़ित माता /पिता कि संताने | 
  • कुष्ठ रोग से पीड़ित माता /पिता कि संताने | 
  • विकलांग माता /पिता की संताने | 
  • तलाकशुदा /परित्यक्ता महिला की संताने | 
  • सिलिकोसिस से ग्रस्त माता /पिता की संताने |

पालनहार योजना के लाभ | Palanhar yojana ke lab

  1.  पालनहार का उसी को लाभ मिलेगा जिसके पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख से अधिक न हो | 
  2.  प्रत्येक पालनहार परिवार को 5 वर्ष कि उम्र तक के बच्चे के लिए 500 प्रति माह अनुदान मिलेगा | जबकि बच्चे के आंगनवाड़ी में भेजना अनिवार्य होगा | 
  3.  प्रत्येक पालनहार परिवार को 6 वर्ष से 18 कि उम्र  पूर्ण होने तक  के बच्चे को 1000 रुपये प्रतिमाह अनुदान मिलेगा | जबकि उन बच्चे स्कूल भेजना अनिवार्य होगा 
  4.  इसके अतिरिक्त पालनहार को 2000 रुपये का अनुदान प्रति वर्ष दिया जाता है जो कि बच्चे के वस्त्र ,जूते ,स्वेटर ,एवं अन्य आवश्यक कार्य हेतु ( विधवा एवं नाता कि श्रेणी को छोड़ कर ) प्रति अनाथ कि दर से वार्षिक अनुदान दिया जाता है | 

    पालनहार परिवार के अनुदान आवेदन करने के लिए शहरी क्षेत्र में विभाग जिला अधिकारी द्वारा और ग्रामीण क्षेत्र में सम्बंधित विकास अधिकारी द्वारा स्वीकृत किया जाता है | 

आवश्यक दस्तावेज | Palanhar yojana ke liye documents

  1.  पालनहार का आधार कार्ड 
  2.  राशन कार्ड 
  3.  जन आधार कार्ड 
  4. मूल निवास प्रमाण – पत्र 
  5.  पहचान पत्र 
  6.  बैंक डायरी 
  7.  बच्चे का आंगनवाड़ी में पंजीयन का प्रमाण – पत्र  या स्कूल में अध्यनरत होने का प्रमाण – पत्र 
  8.  बच्चे का आधार कार्ड 
  9.  मोबाईल नंबर 
  10.  पासपोर्ट फोटो 

निष्कर्ष 

    निष्कर्ष रूप में पालनहार योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को आर्थिक अनुदान देती है | और इस योजना के तहत राज्य सरकार पालनहार योजना लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ही राशि का स्थानांतरण करती है | एवं यह राशि प्रतिमाह लाभार्थी के खाते में डाली जाती है | 

Disclaimer: EmitraGyan is not the owner of this Vision Palanhar Yojana details neither created nor scanned. We provide the links which are already available on the internet. For any question, we are requested to kindly contact us, we assure you that we will try our best. We do not support privacy, this copy is provided for those students who are financially troubled but are deserving of learning.

 

2 thoughts on “Palanhar Yojana | पालनहार योजना”

Leave a Comment