नवरात्रि हिन्दुओ का एक महत्वपूर्ण त्यौहार एवं इस त्यौहार को हिन्दू बड़े आदर के साथ मानते है |
नवरात्रि को हिन्दू बड़े धूम धाम से उल्लास एवं नाच गानों के साथ मनाया जाने वाला त्यौहार है |
नवरात्रि एक संस्कृति भाषा का नाम इस नाम को संस्कृत भाषा से लिया गया है |
नवरात्रि का अर्थ नों राते जिसका मतलब की नौं रातो तक इस त्यौहार को मनाया जाता है |
नवरात्रि में माँ दुर्गा के नौं रूपों की पूजा एवं आराधना बड़े मान सम्मान और बड़े धूम धाम के साथ की जाती है |
नवरात्रि में हिन्दू माँ दुर्गा की उपासन नौं दिनों तक माता की कृपा पाने के लिए भक्तो के द्वारा उपासना की जाती है |
नवरात्रि में हन्दू माँ दुर्गा की उपासन समाप्त होने पर कन्याओ को प्रसाद के रूप में भोजन करवाते है एवं उन्हें उपहार के रूप में लाल वस्त्र देते है |
नवरात्रि में हन्दू नौं दिनों तक गरबा नृत्य एवं गीत गायन बड़े उत्साह के साथ माँ दुर्गा उपासना करते है |
नवरात्रि को भारत में हिन्दुओ के द्वारा वर्ष में दो बार मनाई जाती है शारदीय नवरात्रि एवं गुप्त नवरात्रि का त्यौहार के रूप में मनाई जाती है |
नवरात्रि में दसवे दिन दशहरा के रूप में मनाई जाती है इस दिन रावण के पुतले का दहन किया जाता है |
नवरात्रि के दसवे दिन को विजय दशमी के नाम से जाना जाता है इस दिन बुराई पर अच्छाई की विजय के रूप में मनाया जाता है |