Indira Gandhi Nahar Pariyojana | इंदिरा गांधी नहर परियोजना

Indira Gandhi Canal Project | इंदिरा गांधी नहर परियोजना

प्रिय विद्यार्थियों आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे की Indira Gandhi Canal Project के बारे में की ये परियोजना कब लागू की गयी एवं किसने लागू की गई | ये भी पढ़े :- राजस्थान के प्रतीक चिन्ह

इंदिरा गांधी नहर परियोजना | Indira Gandhi Canal Project
इंदिरा गांधी नहर परियोजना | Indira Gandhi Canal Project

Indira Gandhi canal project | इंदिरा गांधी नहर परियोजना

Indira Gandhi Canal Project पंजाब और हरियाणा प्रदेश की नदियों के जल के द्वारा राजस्थान के विस्तृत मरुस्थल को हरा भरा करने के लिए प्रयास किया जा रहा है इस प्रयास का नाम राजस्थान नहर परियोजना है | राजस्थान सरकार ने 02 नवम्बर 1984 को राजस्थान नहर परियोजना का नाम बदलकर इंदिरा गांधी नहर परियोजना कर दिया था | 

इस नहर का सुझाव बीकानेर के इंजिनियर भुवरसेन ने दिया था | यह सुझाव सन 1984 में राजस्थान सरकार को दिया था | इस नहर की शुरुआत 31 मार्च 1958 को केंद्रीय गृह मंत्री गोविन्द वल्लभ पन्त ने किया था | इंदिरा गांधी नहर पंजाब के सतलज एवं व्यास नदी के संगम पर निर्मित हरिके बांध से निकलती है | इस नहर से गंगानगर,बीकानेर,जैसलमेर,बाड़मेर एवं अन्य जिले में सिचाई की सुविधा उपलब्ध की जाएगी |

इंदिरा गांधी नहर का कार्य दो चरणों में शुरू किया गया था | पहले चरण में 204 किलोमीटर लम्बी नहर गंगानगर जिले के मसीतावाली अगले छोर तक की गई थी | इस नहर का कार्य सन 1964 तक पूर्ण हो गया था | दुसरे चरण में 256 किलोमीटर लम्बी नहर एवं 5112 किलोमीटर लम्बी वितरण प्रणाली का निर्माण कार्य शामिल किया गया था | दुसरे चरण का कार्य 1972-73 में शुरुआत किया गया था | Indira Gandhi Canal Project की मुख्य लम्बाई 649 किलोमीटर है | 

इंदिरा गांधी नहर परियोजना का लाभ 

01 Indira Gandhi Canal Project से गंगानगर, बीकानेर,जैसलमेर एवं बाड़मेर जिलो में लगभग 15 लाख हेक्टर भूमि में सिंचाई की जा सकेगी | 

02 नहर परियोजना से खाद्यान्नों में लगभग 88 लाख टन एवं अन्य उत्पादनों में लगभग 2 लाख टन गाँव के उत्पादनों में वृद्धि होगी |

03 राजस्थान का थार का रेगिस्तान जो रेंगता हुआ आगे की और बढ़ता है | जो की नहर से सिचाई हो जाने के बाद आगे नहीं बढेगा | काजरी जोधपुर ने उसे प्रमाणित किया हुआ है | 

04 Indira Gandhi Canal Project की क्षमता 5300 लाख घन मीटर प्रति सेकेण्ड है | जिससे पिने का पानी एवं औद्योगिक और पशुपालन तथा खेती अन्य कार्यों के नहर का पानी उपलब्ध हो जायेगा | 

05 नहर परियोजना अकाल के समय में एक अहम भूमिका निभाएगा | 

06 डा सियेंदर  द्वारा आविष्कार किया हुआ लिफ्ट ट्रान्सलेटर यंत्र लगाकर विभिन्न स्थानों पर लगातार ऊर्जा उत्पन्न की जाती है | वर्त्तमान समय में अनूपगढ़ एवं सूरतगढ़ शाखाओ पर 13 मेगावाट क्षमता के 3 लघु घ्र्हो का निर्माण चल रहा है | 

07 Indira Gandhi Canal Project पानी मत्स्य उत्पादन में एक अहम भूमिका निभाएगा | 

08 इस नहर को कांडला बंदरगाह से जोड़कर सम्पुरण भारत की राइन नदी बनाएगा | 

08 Indira Gandhi Canal Project के साथ औद्योगिक विकास एवं खनिज शोषण और पर्यटन विकास के क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभाएगा |  

राजस्थान में नदियां एवं जिले

क्र.सं.जिले का नाम               नदियों के नाम 
01 अजमेर साबरमती, सरस्वती,खारी, दाई, बनास नदी  
02 अलवर साबी,रूपारेल,काली,गौरी,सोटा नदी 
03 उदयपुर बनास,बेडच,वाकल,सोम,जाखम,साबरमती आदि  नदी 
04 गंगानगर घग्गर नदी 
05 चित्तोड़गढ़ बनास,बेचद, बादमी,बागली,बागन,ओराई,गंभीर,सबीना,जाखम ,माही आदि नदी 
06 कोटा चंबल, कालीसिंध,पार्वती,आऊ,नवेज, परवन आदि नदी  
07 जयपुर बाणगंगा, बान्डी, ढूंढ, साबी, डाई, सखा, माशी आदि नदी   
08 जालौर लूणी, बान्डी, जावाई, सुकडी आदि नदी 
09 जैसलमेर काकनेय, लाठी, चान्घन, धउआ, धोगड़ी आदि नदी 
10 जोधपुर लूणी, मठाडी, जोजरी आदि नदी 
11 झालावाड़ कालीसिंध,पार्वती, छोटी कालीसिंध, निवाज आदि नदी 
12टोक बनास, मानसी, बान्डी आदि नदी 
13झुंझुनू कांतली नदी 
14डूंगरपुर सोम, माही, सोनी आदि नदी 
15नागौर लूणी नदी 
16पली लिलड़ी,बान्डी, सुकडी, जवाई आदि नदी 
17बाड़मेर लूणी,सुकड़ी नदी 
18बांसवाड़ा माही,अन्नास, चैनी आदि नदी 
19बूंदी कुराल 
20भरतपुर चम्बल, बाणगंगा, बरहा,गम्भीरी, पार्वती आदि नदी 
21भीलवाडा बनास, कोठारी,बेचड. मेनाली, मानसी, खारी आदि नदी  
22सवाई माधोपुर चम्बल, बनास, मोरेल आदि नदी 
23सिरोही बनास, सुकडी, पोसालिया,खाती खिशानावती,भुला, सुखदा आदि नदी 
24सीकर कान्तली, मन्था, पावटा, कावंत आदि नदी 
25धौलपुर चम्बल नदी 
26दौसा मोरेल, बाणगंगा आदि नदी 
27बारा पार्वती, कुकू, परवान नदी 
28राजसमन्द बनास, चन्द्रभागा, खारी नदी 
29हनुमानगढ़ घग्घर नदी 
30करौली चम्बल, बनास, गम्भीरी आदि नदी 

निष्कर्ष :- 

Indira Gandhi Canal Project में इस लेख के माध्यम से इस परियोजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गई है की ये नहर परियोजना कब शुरू की गई एवं इसमें कौन इंजीनियर था तथा नहर परियोजना किसने शुरू की गई थी एवं राजस्थान में नदियां एवं जिले के बारे भी जानकारी दी गई जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी |

Disclaimer: Emitragyan is not the owner of this Vision Indira Gandhi canal project details neither created nor scanned. We provide the links which are already available on the internet. For any question, we are requested to kindly contact us, we assure you that we will try our best. We do not support privacy, this copy is provided for those students who are financially troubled but are deserving of learning.

1 thought on “Indira Gandhi Nahar Pariyojana | इंदिरा गांधी नहर परियोजना”

Leave a Comment