इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान  | Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान  | Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana

प्रिय पाठकों आज हम इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के बारे में जानेंगे कि इस योजना की शुरुआत किसने की और कब की गई एवं इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है  इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में आज हम विस्तार से अध्ययन करेंगे | ये भी पढ़े : – कोटा का इतिहास

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना | Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana 

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान सरकार के द्वारा चालू की गई है | जो राजस्थान सरकार ने गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं ( माताओं )और  छोटे बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण में स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान सरकार ने शुरू की गई है | 

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान  | Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana
इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान  | Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana

इस योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2023 के प्रावधानों के साथ राजस्थान से कुपोषण को दूर करने के लिए इस योजना की शुरुआत सर्वप्रथम 19 नवम्बर 2020 में राजस्थान सरकार ने की थी | एवं  राजस्थान के  मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना को पांच जिलों में सर्वप्रथम शुरू की थी जिसमें से प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाडा, उदयपुर एवं बारा इन पांच जिलो में सर्वप्रथम इस योजना को शुरू की गई थी | 

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना को 1 अप्रैल 2022 में राजस्थान सरकार ने राजस्थान के सभी जिलों में  शुरू की गई है | इस योजना को प्रदेश में शुरू हो जाने के बाद राज्य की लगभग 3 लाख 50 हजार महिलाएं इस योजना के तहत लाभ ले सकती है | इस योजना के तहत दूसरी संतान होने पर राजस्थान सरकार की और से  पांच किस्तों में 6000 हजार रुपये का लाभ मिलता है | इस योजना के लिए राजस्थान सरकार 234 करोड़ रुपये का महिलाओ के लिए खर्च करती है | 

Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana Rajasthan

योजना का नाम इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना 
शुरू की गई 19 नवंबर 2020
योजना का विभाग चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान , महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार 
लाभार्थी राजस्थान राज्य की दुसरे बच्चे को जन्म देने वाली गर्भवती महिला 
राजस्थान सरकार द्वारा दिया जाने वाला लाभ 6000 हजार रुपये की सहायता राशी पांच किस्तों में 
योजना चलाई गई राजस्थान सरकार के द्वारा 
योजना उद्देश्य महिलाओ एवं बच्चो के देखभाल के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना 
आधिकारिक वेबसाइट wcd.rajasthan.gov.in
इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की सहायता राशी

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के तहत महिलाओं को पांच किस्तों में 6000 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है | 

  • पहली किस्त गर्भावस्था की जांच एवं पंजीयन होने पर माहवारी तिथि 120 दिनों के अन्दर 1000 हजार रुपये की किस्त प्रदान की जाती है | 
  • दूसरी किस्त कम से कम दो प्रसव होने से पहले जांच  ( ANC ) पूरी होने के बाद 6 महीने गर्भावस्था के अन्दर 1000 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है | 
  • तीसरी किस्त बच्चे का जन्म होने पर बच्चे का जन्म संस्थागत होने पर 1000 हजार रुपये की किस्त प्रदान की जाती है | 
  • चौथी किस्त बच्चे के जन्म से 3 महीने की उम्र  तक के सभी नियमित टिके लग जाने पर एवं बच्चे का जन्म पंजीयन हो जाने पर  2000 हजार रुपये की किस्त प्रदान की जाती है | 
  • पांचवी किस्त दूसरी संतान के जन्म के तीन महीने के अन्दर दम्पति का स्थायी परिवार नियोजन साधन अपनाने पर एवं महिला द्वारा कॉपर टी लगाये जाने पर 1000 हजार रुपये की किस्त प्रदान की जाती है |  

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की पात्रता

  • इस योजना में वह महिला जो 1 नवम्बर 2020 को या उसके बाद दूसरी संतान से गर्भवती होती है | तो वह महिला इस योजना के लिए पात्र होगी | 
  • वह महिला जो 1 अप्रैल 2022 या उसके बाद दूसरी संतान के लिए गर्भवती हो तो वह महिला इस योजना के लिए पात्र होगी | 
  • गर्भपात एवं मृत शिशु जन्म की स्थिति में लाभार्थी महिला भविष्य में गर्भधारण करने पर इस योजना के तहत पात्र होगी | 
  • वह महिलाएं जो राज्य एवं केंद्र सरकार एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में नियमित रूप से रोजगार में है या अन्य किसी लागु कानून के तहत लाभ प्राप्त कर रही है | उस महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है | 
  • प्रथम गर्भावस्था से जुड़वा बच्चे होने की स्थिति में द्वितीय गर्भधारण वाली महिला योजना के तहत अपात्र होगी |  

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना एक पेपरलेस  योजना है | इस योजना का आवेदन ऑनलाइन किया जाता है | एवं इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पीसीटीएस पर पंजीयन कराना आवश्यक है | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पीसीटीएस को आईसीडीएस के राज पोषण पोर्टल के साथ एकीकृत किया गया है | पीसीटीएस आईडी पर पजीकृत महिला द्वारा कोई भी जानकारी जैसे प्रवस की जांच एवं शिशु टीकाकरण और परिवार नियोजन साधन आदि का विवरण लिया जा सकता है | 

योजना की शर्तों का अनुपालन करने पर लाभार्थी की जानकारी स्वत: ही राज पोषण में पंजीकृत हो जाती है |

इंदिरा गांधी मातृत्व योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • आधार कार्ड 
  • जन आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • एक फोटो 

निष्कर्ष : –

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना में हमारी टीम ने इस योजना के बारे सम्पूर्ण जानकारी को आप तक पहुंचाने की कोशिश की गई है | की इस योजना में महिलाओं को राजस्थान सरकार की और से कैसे सहायता प्रदान की जाती है | और कोन-कोन महिलाएं इस योजना के लिए पात्र है एवं कौन महिला पात्र नहीं यह सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से दी गई है |

Disclaimer: Emitra Gyan is not the owner of this Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana neither created nor scanned. We provide the links which are already available on the internet. For any question, we are requested to kindly contact us, we assure you that we will try our best. We do not support privacy, this copy is provided for those students who are financially troubled but are deserving of learning.

2 thoughts on “इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना राजस्थान  | Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana”

Leave a Comment